बांदा में जनवरी 2026 में होगी हनुमान कथा, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के आगमन की तैयारी शुरू

आगामी वर्ष 2026 में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के बांदा आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन संस्थापक प्रवीण सिंह शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 December 2025, 12:00 AM IST

Banda: बांदा में आगामी वर्ष 2026 में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के बांदा आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस संबंध में बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक बांदा में हनुमान जी की कथा का भव्य आयोजन होगा। यह अवसर पूरे बुंदेलखंड के लिए सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिवपुरी में हुई कथा के दौरान महाराज ने स्वयं जनवरी में बांदा में कथा हेतु सहमति दी थी।

साइबर ठगी का नया तरीका: बांदा में SIR वेरिफिकेशन के नाम पर साइबर ठगी, पुलिस प्रशासन अलर्ट

फाउंडेशन ने बताया कि कथा की तैयारियों को लेकर पूरी टीम सक्रिय है और पंडाल, साउंड, लाइट तथा अन्य व्यवस्थाएं लगभग तय कर दी गई हैं। आयोजनकर्ताओं के अनुसार कथा दिव्य और भव्य होगी और इससे बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी।

फाउंडेशन ने कहा कि महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने सनातन परंपरा और हिंदू राष्ट्र की पहचान को विश्व स्तर तक पहुँचाया है। उनकी हाल की दिल्ली–वृंदावन पदयात्रा में लाखों लोगों की सहभागिता इसका प्रमाण है।

बांदा में बदहाल सड़क से ग्रामीणो को मिलेगी मुक्ति! डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन

फाउंडेशन ने बताया कि बांदा के श्रद्धालुओं के लिए यह बेहद सौभाग्य का अवसर है कि महाराज जी पांच दिनों तक बांदा में प्रवास करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति ने यह भी बताया कि महाराज जी के दर्शन व कथा श्रवण हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Location : 
  • Banda

Published : 
  • 30 November 2025, 11:33 PM IST