हॉलमार्क वर्ल्ड स्कूल में ‘खेल संग्राम’ का धमाकेदार आयोजन, नन्हें खिलाड़ियों ने जमाया रंग

नगर के मऊपाकड़ स्थित हॉलमार्क वर्ल्ड स्कूल में शनिवार 22 नवंबर को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता “खेल संग्राम” का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। डायरेक्टर मोनिका खट्टर व चारों शाखाओं के प्रधानाचार्यों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 November 2025, 4:28 AM IST

Maharajganj: महराजगंज नगर के मऊपाकड़, दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित हॉलमार्क वर्ल्ड स्कूल में शनिवार 22 नवंबर को आयोजित एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता “खेल संग्राम” उत्साह, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर रहा। आकर्षक रूप से सजाए गए विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही रंग-बिरंगे माहौल ने बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय परिवार ने स्वागतोत्सुक भाव से सभी आमंत्रितों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना एवं पूजन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय की डायरेक्टर मोनिका खट्टर और चारों शाखाओं के प्रधानाचार्यों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम में डायरेक्टर और अभिभावकों द्वारा पौधारोपण किया गया, जिसने पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Maharajganj News: सटीक मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव, SIR निरीक्षण के दौरान बोले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा

खेल प्रतियोगिता का आगाज हेड बॉय एवं हेड गर्ल की अगुवाई में चारों हाउस कैप्टन और सदस्यों के भव्य मार्च पास्ट से हुआ। इसके बाद छोटे बच्चों की रेस प्रतियोगिताओं ने पूरे मैदान में उत्साह की लहर दौड़ा दी। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत टेस्टी पेस्टी रेस, जूसी जेली रेस, मिनी वॉरियर्स रेस और सैंडविच रेस ने दर्शकों को खूब आनंदित किया। बच्चों के उत्साह और मासूम अदाओं ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

इसके साथ ही वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के बीच कबड्डी, खो-खो और टग ऑफ वार के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा, फुर्ती और टीम स्पिरिट ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

Maharajganj Road Accident: भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार दीवार से टकराई; कई गंभीर घायल

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि अभिभावकों के लिए भी अलग से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या ज्योति काशवानी ने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 November 2025, 4:28 AM IST