Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारियां शुरू, 10 से 12 जनवरी तक चमकेगा चम्पा देवी पार्क

पूर्वांचल की संस्कृति, कला और मनोरंजन का प्रतीक बन चुका गोरखपुर महोत्सव एक बार फिर नई रौनक बिखेरने को तैयार है। आगामी वर्ष 2026 में यह आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा। इस बार कार्यक्रम में बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतेंगे।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
गोरखपुर महोत्सव 2026 की भव्य तैयारियां शुरू, 10 से 12 जनवरी तक चमकेगा चम्पा देवी पार्क

गोरखपुर: पूर्वांचल की संस्कृति, कला और मनोरंजन का प्रतीक बन चुका गोरखपुर महोत्सव एक बार फिर नई रौनक बिखेरने को तैयार है। आगामी वर्ष 2026 में यह आयोजन पहले से अधिक भव्य और आकर्षक स्वरूप में नजर आएगा। बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तैयारियां समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि यह महोत्सव प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर सके।

गोरखपुर महोत्सव-2026 का आयोजन

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में निर्णय लिया गया कि गोरखपुर महोत्सव-2026 का आयोजन 10, 11 और 12 जनवरी को चम्पा देवी पार्क में किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में बॉलीवुड और हॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीतेंगे। लोककला, नृत्य, संगीत, कवि सम्मेलन, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और खाद्य उत्सव जैसे आकर्षण महोत्सव को बहुआयामी स्वरूप देंगे।

गोरखपुर: निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नगर आयुक्त सख्त, दे डाली ये चेतावनी

पार्किंग की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई

मंडलायुक्त ने बताया कि महोत्सव के नोडल अधिकारी जीडीए उपाध्यक्ष होंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को उनकी स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपीं। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को, यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को, जबकि स्वच्छता और पार्किंग की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है।

विद्युत एवं जल आपूर्ति की व्यवस्था ऊर्जा एवं जल निगम के अधीन होगी। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियों की रूपरेखा शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था की गुंजाइश न रहे।

बैठक में जिलाधिकारी

उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन राज्य की संस्कृति मंत्री करेंगी, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से होगा। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए सचिव पुष्प राज सिंह, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय सहित पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सूचना विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नेता पर हमला; इसपर हुआ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

मंडलायुक्त ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव अब क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। 2026 का आयोजन न सिर्फ मनोरंजन बल्कि जनसहभागिता का भी प्रतीक होगा। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि महोत्सव हर वर्ग की अभिव्यक्ति का मंच बने। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन इस बार अपनी भव्यता और सांस्कृतिक विविधता के कारण अविस्मरणीय साबित होगा।

Exit mobile version