गोरखपुर में पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
Gorakhpur: महिला एवं किशोरी सुरक्षा के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए गोरखपुर पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।
पीड़ित किशोरी की माता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी समीर खान उर्फ जिगर खान पुत्र हबीबुल्लाह खान, निवासी अहमदनगर चक्सा हुसैन, नूरी मस्जिद, थाना गोरखनाथ, ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए। इसके बाद आरोपी ने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से अवैध तरीके से पैसे वसूले।
फिर भी आरोपी यहीं नहीं रुका—उसने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता और उसके परिवार को भारी मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। यह मामला थाना गोरखनाथ में मु0अ0सं0 515/2025 धारा 74, 351(3), 352 बीएनएस तथा 66C, 67 IT ACT के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका उपयोग फोटो-वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था। पुलिस अब डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने यह सामग्री किन प्लेटफॉर्म्स पर, किन लोगों को और किस उद्देश्य से भेजी थी।
थाना प्रभारी शशिभूषण राय, कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार यादव की टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि महिला सुरक्षा के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है और पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। मामला अब न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जा रहा है।
Gorakhpur: महिला एवं किशोरी सुरक्षा के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए गोरखपुर पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है, जहां एक किशोरी की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को दबोचकर उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया।
पीड़ित किशोरी की माता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार आरोपी समीर खान उर्फ जिगर खान पुत्र हबीबुल्लाह खान, निवासी अहमदनगर चक्सा हुसैन, नूरी मस्जिद, थाना गोरखनाथ, ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए। इसके बाद आरोपी ने इन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर परिजनों से अवैध तरीके से पैसे वसूले।
फिर भी आरोपी यहीं नहीं रुका—उसने फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पीड़िता और उसके परिवार को भारी मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया। यह मामला थाना गोरखनाथ में मु0अ0सं0 515/2025 धारा 74, 351(3), 352 बीएनएस तथा 66C, 67 IT ACT के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका उपयोग फोटो-वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था। पुलिस अब डिजिटल फोरेंसिक जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी ने यह सामग्री किन प्लेटफॉर्म्स पर, किन लोगों को और किस उद्देश्य से भेजी थी।
थाना प्रभारी शशिभूषण राय, कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार यादव की टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि महिला सुरक्षा के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है और पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। मामला अब न्यायिक प्रक्रिया में आगे बढ़ाया जा रहा है।