Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Scam: गोरखपुर में करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला, जांच में पुलिस के उड़े होश

आम जनता की खून-पसीने की कमाई को दोगुना-तिगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Gorakhpur Scam: गोरखपुर में करोड़ों की ठगी का चौंकाने वाला मामला, जांच में पुलिस के उड़े होश

Gorakhpur: आम जनता की खून-पसीने की कमाई को दोगुना-तिगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपी सुकान्ता बैनर्जी, पुत्र सुब्रत बैनर्जी, निवासी अर्वन एनआरआई आनंदपुर, टावर नंबर 7, फ्लैट 3505, रूबी हॉस्पिटल, कोलकाता को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से कई जनपदों में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के गंभीर आरोप दर्ज हैं।

आर्थिक अपराधों पर अंकुश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस के अनुसार, सुकान्ता बैनर्जी खुद को “एजिस फिनकैप कंसलटेंट लिमिटेड” का चीफ कोऑर्डिनेटर और डायरेक्टर बताता था। वह आम निवेशकों को यह भरोसा दिलाता था कि उसकी कंपनी में 1 रुपये निवेश करने पर दो वर्षों में 100 रुपये तक का लाभ मिलेगा। इस लालच में सैकड़ों लोग उसके जाल में फंस गए और भारी रकम उसके हवाले कर दी।

Gorakhpur Crime: सरकारी काम में अड़चन डालने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का मामला

फर्जी दस्तावेज और जालसाजी

जांच में पता चला कि कंपनी के नाम, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, निवेश अनुबंध, सदस्यता पत्र और रसीदें पूरी तरह फर्जी और कूटरचित थीं। थाना रामगढ़ताल पर इस मामले में तीन मुकदमे क्रमशः मुकदमा नंबर 750/2025, 760/2025 और 761/2025 दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में आईपीसी की धाराएं 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी शामिल हैं। इसके अलावा, गोरखपुर और देवरिया में आरोपी के खिलाफ कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। कई अन्य जनपदों में भी उसकी ठगी की शिकायतें मिली हैं।

संगठित अपराध नेटवर्क का हिस्सा

पुलिस ने बताया कि सुकान्ता बैनर्जी एक संगठित आर्थिक अपराध नेटवर्क का हिस्सा है, जो विभिन्न राज्यों में घूम-घूमकर लोगों को फर्जी निवेश योजनाओं में फंसाता था। आरोपी से पूछताछ में उसके सहयोगियों और पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना है। पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Gorakhpur News: 25 हजार का इनामिया वांछित गैंगस्टर गिरफ्तार, 27 गंभीर मुकदमे दर्ज

पुलिस की चेतावनी

गोरखपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी योजना में निवेश करने से पहले उसका सत्यापन अवश्य करें। किसी भी अनजानी या संदिग्ध कंपनी के झांसे में न आएं। पुलिस ने साफ कहा कि आर्थिक अपराधों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Exit mobile version