गोलाबाजार में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गोरखपुर के गोलाबाजार क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार श्रीनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि उनका पैर टूट गया और शरीर पर कई चोटें आईं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 10:32 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला अब गरमा गया है। गोला उपनगर के वार्ड नंबर 2 निवासी श्रीनिवास को एक अज्ञात वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे बाइक समेत सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा इतना भयावह था कि उनका दायां पैर बुरी तरह टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अब पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच तेज कर दी है।

गोला थाने में दी तहरीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना पिछले शुक्रवार की है। घोड़ालोटन वार्ड नंबर 2 निवासी राजू कुमार पुत्र जोखन ने अपने भाई श्रीनिवास की ओर से गोला थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार श्रीनिवास उस दिन बाइक से गोला कस्बा बाजार करने जा रहे थे। जैसे ही वे रानीपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।

बदायूं में दबंगों का आतंक: घर में घुसकर महिला से मारपीट, कार्रवाई न होने पर SSP से न्याय की गुहार

सड़क किनारे खाई में गिरी गाड़ी

टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रीनिवास गाड़ी समेत काफी दूर तक घिसटते हुए सड़क किनारे बनी खाई में गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। परिजन गंभीर रूप से घायल श्रीनिवास को तत्काल इलाज के लिए आजमगढ़ ले गए, जहां डॉ. आर.बी. त्रिपाठी द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़ित परिजन इस घटना से आक्रोशित हैं और आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 285, 125(ए), 125(बी) और 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि घटना काफी गंभीर है, इसलिए आरोपी वाहन चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके।

मुजफ्फरनगर में बाइक गैंग का आतंक! 30 नकाबपोश युवकों का जुलूस वायरल, ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

जल्द होगा मामले का खुलासा

थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। सड़क हादसे की इस घटना ने क्षेत्रवासियों में भी चिंता बढ़ा दी है। लोग तेज रफ्तार व लापरवाह वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 November 2025, 10:32 AM IST