गोरखपुर के रामगढ़ ताल में मछलियों की लगातार मौत को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए 21 जनवरी 2026 को उपवास का ऐलान किया है।

अपर आयुक्त जय प्रकाश को सौंपा ज्ञापन
Gorakhpur: रामगढ़ ताल में लगातार हो रही मछलियों की मौत को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 19 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर मंडल आयुक्त को संबोधित ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। आयुक्त की अनुपस्थिति में ज्ञापन अपर आयुक्त जय प्रकाश को सौंपा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि रामगढ़ ताल में लगातार मछलियों का मरना बेहद गंभीर और चिंताजनक है, जो साफ तौर पर ताल के प्रदूषण और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। उन्होंने मांग की कि रामगढ़ ताल को प्रदूषित और बर्बाद करने वालों की तत्काल जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि ताल में लगे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का संचालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं, इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए और उससे निकलने वाले शोधित पानी की गुणवत्ता की वैज्ञानिक जांच भी कराई जाए। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं।
Balrampur News: पुलिस की कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, कलेक्ट्रेट का किया घेराव
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व बिजय सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि रामगढ़ ताल गोरखपुर की अनमोल प्राकृतिक धरोहर है। इसका प्रदूषित होना न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरनाक है, बल्कि इससे भूमिगत जलस्तर भी प्रभावित होगा, जो भविष्य में गंभीर बीमारियों और महामारी का कारण बन सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन ने तत्काल प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस को बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी ऐलान किया कि रामगढ़ ताल को बचाने के लिए 21 जनवरी 2026 को ताल के किनारे एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और सिविल सोसायटी से इस आंदोलन में शामिल होकर “धीरे-धीरे मर रहे तालाब” को बचाने की अपील की।
Road Accident in UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, धान से भरा ट्रक खाई में पलटा
इस कार्यक्रम में महेंद्र मोहन उर्फ गुड्डू तिवारी, ओमेंद्र पांडेय, जितेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप निषाद, देवेंद्र निषाद, अभय सिंह, अभिमन्यु विश्वकर्मा, राधेश्याम सिंह, ध्रुप गुप्ता, खेदन लाल यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।