Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की कोशिश में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

गोरखपुर में पुलिस ने डकैती की कोशिश करने वाले एक वांछित आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ पशु चोरी के इरादे से पहुंचे थे।पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती की कोशिश में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur: गोरखपुर जिले की थाना एम्स पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने डकैती का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में की गई, जिन्होंने जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम यादव पुत्र संजय यादव निवासी ताज पिपरा, थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना एम्स में मुकदमा संख्या 446/2025 धारा 310(5) भा.दं.सं. के अंतर्गत मामला दर्ज था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुछ दिन पूर्व अपने साथियों के साथ रात के समय इलाके में पशुओं को वाहन में लादकर ले जाने की कोशिश कर रहा था।

ग्रामीणों की सूझबूझ से बची बड़ी वारदात

घटना की रात ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर शोर मचा दिया, जिसके बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल थाना एम्स पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की तलाश में विशेष टीम गठित की थी।

पुलिस टीम की सतर्कता से मिली सफलता

उपनिरीक्षक हरि किशोर मिश्रा की अगुवाई में बनी टीम जिसमें उपनिरीक्षक नितेश कुमार राय और कांस्टेबल सतीश राजभर शामिल थे ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को शिवम यादव को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे उसके फरार साथियों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Gorakhpur News: करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

आपराधिक इतिहास की जांच जारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिवम यादव का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि वह पहले भी पशु चोरी और डकैती के मामलों में शामिल रहा हो सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि पूरे गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने ली राहत की सांस

इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले में रात के समय अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधि बढ़ गई थी, जिससे लोगों में भय का माहौल था। पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है और इस कार्रवाई की सराहना की है।

Gorakhpur: स्कूल से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने ऐसे किया बरामद

पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस सफलता को अपराध नियंत्रण अभियान की एक अहम कड़ी माना जा रहा है, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Exit mobile version