Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: चोरी के मामले में कुख्यात चोर अकबर खान गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

तिवारीपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: चोरी के मामले में कुख्यात चोर अकबर खान गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद

Gorakhpur: तिवारीपुर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी।

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष तिवारीपुर गौरव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम व सर्विलांस सेल ने मु.अ.सं. 0185/2025 धारा 305A, 331(4) बीएनएस से जुड़े आरोपी अकबर खान पुत्र मुनव्वर खान, निवासी साहू कॉलोनी खदरा, मडियाहू, लखनऊ को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी की गई है।

वारदात का खुलासा

22 जुलाई 2025 को पीड़ित परिवार तीर्थ यात्रा के लिए घर से बाहर गया हुआ था। रात में आरोपी ने घर में घुसकर लोहे की आलमारी तोड़ दी और उसमें रखे बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी।

बरामद आभूषण

पुलिस ने आरोपी के पास से पीली धातु के 01 हार, 01 मांग का टीका, 01 चैन, 01 जोड़ी झुमका, 01 जोड़ी टप्स, 01 लटकन, 01 मंगलसूत्र, 01 नथ, 01 कील, 03 अंगूठी, 01 जोड़ी कंगन तथा सफेद धातु के 01 प्लेट, 01 पान का पत्ता, 02 जोड़ी पायल, 07 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी अंगूठी, 01 चुल्ला, 01 जोड़ी चुल्ला, 01 मछली, 04 छोटे सिक्के व 07 सिक्के बरामद किए।

आपराधिक इतिहास

अकबर खान पर पहले से लखनऊ और गोरखपुर में चोरी, लूट व गैंगस्टर एक्ट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें 2018 से 2025 तक के 8 मुकदमे शामिल हैं, जो विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं। आरोपी कई बार जेल जा चुका है और संगठित चोरी के गिरोह का सक्रिय सदस्य माना जाता है।

गिरफ्तारी टीम

टीम में थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा, उ.नि. अखिलेश त्रिपाठी, उ.नि. हैदर अली खां, हे.का. अभय कुमार आर्य, हे.का. ऋषिमूनि चौधरी, का. कोमल कुमार, उ.नि. छोटेलाल राय व का. अशोक चौधरी (सर्विलांस सेल) शामिल रहे। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि उससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होगा। लगातार वारदातों से राहत की सांस ले रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Exit mobile version