Gorakhpur News: गोरखपुर में युवाओं को किया गया जागरूक, दिया गया ये खास संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरित कर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। उन्होंने विधायक व सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का माध्यम हैं, जिससे युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलती है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 October 2025, 8:58 PM IST

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेशभर के युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरित कर खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायक एवं सांसद खेल स्पर्धा का भी औपचारिक शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करने का सर्वोत्तम साधन है। सरकार का लक्ष्य है कि गांव-गांव में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देकर युवाओं को सकारात्मक दिशा दी जाए।

यह है पूरा मामला 

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया। गोरखपुर में विकास भवन सभागार में लाइव प्रसारण देखा गया, जहां युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल ने मुख्यमंत्री के संदेश को जनपद के युवाओं तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दल ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का मजबूत मंच हैं, जो गांवों में खेल और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।

विधायक प्रदीप शुक्ल ने इस मौके पर गोरखपुर के पांच चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन किट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से प्रदेश के युवाओं में खेलों के प्रति नई चेतना जागी है और ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के अवसर मिल रहे हैं।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में कार और नंबर प्लेट के साथ 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला विकास अभिकरण), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, विकास भवन के कर्मचारी तथा प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि युवा कल्याण विभाग द्वारा पूर्व में जिले के 300 मंगल दलों को खेल सामग्री किट वितरित की जा चुकी हैं। विभाग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना विकसित करना, उन्हें नशा-मुक्त और अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

UP News:10वीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे चैंपियनशिप, गोरखपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

अंत में अधिकारियों ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री की इस पहल से जनपद के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा। खेल के क्षेत्र में गोरखपुर प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 October 2025, 8:58 PM IST