Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: धुरियापार में होने वाला है कुछ बड़ा! खजनी तक बढ़ेगी रफ्तार, तैयारी तेज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी है।  यहां के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जहां इसी कड़ी में  गोरखपुर का धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र अब चमकने को तैयार है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Gorakhpur News: धुरियापार में होने वाला है कुछ बड़ा! खजनी तक बढ़ेगी रफ्तार, तैयारी तेज

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी है।  यहां के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जहां इसी कड़ी में  गोरखपुर का धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र अब चमकने को तैयार है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने धुरियापार के मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद अब कनेक्टिविटी को सुपरहिट बनाने की ठान ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के साथ मिलकर गीडा ने खजनी से धुरियापार चीनी मिल तक की सड़क को टू-लेन से फोर-लेन में बदलने की धमाकेदार योजना बनाई है। यह सड़क न सिर्फ चौड़ी होगी, बल्कि रामजानकी मार्ग से भी जुड़ेगी, जिससे धुरियापार का रास्ता और भी आसान और रफ्तार भरा हो जाएगा।

धुरियापार बनेगा इंडस्ट्रियल सुपरस्टार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मेगा प्रोजेक्ट का प्रस्ताव शासन के पास पहुंच चुका है, और अब सबकी नजरें इसकी मंजूरी पर टिकी हैं। अगले महीने से धुरियापार औद्योगिक क्षेत्र में भूखंडों का आवंटन शुरू होने वाला है, और यह खबर उद्योग जगत में तहलका मचा रही है। अदाणी और श्री राम सीमेंट जैसी दिग्गज कंपनियां यहां अपनी फैक्ट्रियां लगाने को बेताब हैं। इसके अलावा कई और बड़ी कंपनियां भी इस औद्योगिक हब का हिस्सा बनने को तैयार हैं। जाहिर है, जब इतने बड़े खिलाड़ी मैदान में उतर रहे हैं, तो गीडा भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

सड़क को फोर-लेन करने का प्लान तैयार

लिंक एक्सप्रेसवे से धुरियापार चीनी मिल तक की सड़क को फोर-लेन करने का प्लान तैयार है, जो ट्रैफिक को स्मूथ और इलाके को मेट्रो सिटी जैसा लुक देगा!यह प्रोजेक्ट गोरखपुर के लिए गेम-चेंजर साबित होने वाला है। फोर-लेन सड़क न सिर्फ उद्योगों को बूस्ट देगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराएगी। गीडा और पीडब्ल्यूडी की यह जोड़ी धुरियापार को औद्योगिक नक्शे पर चमकता सितारा बनाने को तैयार है। तो, तैयार हो जाइए, गोरखपुर का धुरियापार जल्द ही तरक्की और रफ्तार का नया ठिकाना बनने वाला है। बता दें कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार गोरखपुर के विकास में जुटे हुए है।

किसानों के लिए मुसीबत बनी बिजली व्यवस्था, खेत सूखे और आंखें नम, पढ़ें पूरी खबर

एटा में प्रशासनिक फेरबदल: जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बदले तहसीलदारों और SDM के कार्यक्षेत्र

Exit mobile version