Gorakhpur News: खजनी कस्बे में अचानक पहुंचे विधायक प्रदीप शुक्ला, ठेकेदारों में मची हलचल

खजनी कस्बे में चल रहे नाले निर्माण कार्य की धीमी गति और संभावित अनियमितताओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने शुक्रवार को अचानक मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचते ही निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों और ठेकेदारों में हलचल मच गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 December 2025, 7:11 PM IST

Gorakhpur: खजनी कस्बे में चल रहे नाले निर्माण कार्य की धीमी गति और संभावित अनियमितताओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला ने शुक्रवार को अचानक मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विधायक के पहुंचते ही निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों और ठेकेदारों में हलचल मच गई। उन्होंने न सिर्फ निर्माण की गति पर असंतोष जताया, बल्कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सख्त चेतावनी दी।

एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि नाले का निर्माण बीते कई महीनों से चल रहा है, लेकिन प्रगति बेहद धीमी है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि “कार्य की धीमी रफ्तार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। जनता को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण की गुणवत्ता और मजबूती पर कोई समझौता नहीं होगा। यदि कार्य समय पर और मानक के अनुरूप नहीं मिला, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग हादसा: स्काइडाइवर ने बाल-बाल बचाई जान, देखें वायरल Video

मानकों की बारीकी से जांच 

उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, नाले की चौड़ाई-गहराई और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर कार्य में लापरवाही भी सामने आने की चर्चा रही, जिस पर विधायक ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए और कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने साफ कहा कि यह कार्य जनता के हित से जुड़ा है और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मद्देशिया सहित दर्जनों लोग शामिल

विधायक के निरीक्षण के दौरान कस्बे के कई सम्मानित नागरिक और व्यापारी भी मौजूद रहे, जिनमें क्षेत्रीय नेता हरिधर दुबे (बचई), मनोज दुबे, जगरनाथ चौबे, राहुल यादव, सतीश यादव, अविनाश दुबे, गब्बू मद्देशिया सहित दर्जनों लोग शामिल थे। स्थानीय लोगों ने विधायक के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए कहा कि इस निरीक्षण से निर्माण कार्य में सुधार आएगा और कस्बे की लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या समाप्त होने की उम्मीद बढ़ी है।

आमजन को मिल सके राहत 

कस्बे के व्यापारियों ने भी कहा कि निर्माण में देरी के कारण बाजार क्षेत्र में आवागमन बाधित हो रहा था और धूल-मिट्टी से व्यापारियों व राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। विधायक ने आश्वस्त किया कि नाले का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा ताकि आमजन को राहत मिल सके।

गोरखपुर: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने कई निरीक्षकों-उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से किया तबादला

इस आकस्मिक निरीक्षण के बाद कस्बे में यह संदेश साफ हो गया कि विकास कार्यों में कोताही अब नहीं चलेगी। विधायक की सख्ती के बाद अब देखना यह होगा कि निर्माण एजेंसी किस तेजी और गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा करती है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 December 2025, 7:11 PM IST