Gorakhpur News: मामूली सफाई विवाद ने लिया हिंसक रूप, सड़क पर दो पक्ष आमने-सामने

गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर गांव में रविवार को घर के सामने सड़क और नाली की सफाई को लेकर पुरानी रंजिश एक बार फिर उभर आई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 8:16 PM IST

Gorakhpur: गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर गांव में रविवार को घर के सामने सड़क और नाली की सफाई को लेकर पुरानी रंजिश एक बार फिर उभर आई। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर महिला समेत कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार कालेसर निवासी सुजित मौर्या पुत्र रामवृक्ष मौर्या के घर के सामने सड़क और नाली है। शनिवार को सुजित की मां घर के सामने सफाई कर रही थीं। इसी दौरान पड़ोसियों ने सफाई को लेकर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विरोध करने पर पड़ोसी पक्ष के चार लोग एकजुट होकर मौके पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। हमले में सुजित की मां घायल हो गईं। बीच-बचाव करने पहुंचे सुजित के भाई को भी लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया।

IND vs SA 3rd T20: भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजी, 44 रन पर गिरे 4 विकेट

शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज

घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने गीडा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने सुजित मौर्या की तहरीर पर आरोपी सोनू, सोनम, उसकी पत्नी तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरे पक्ष से रामप्रीत पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रामप्रीत का आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा उनके घर की छत पर गंदगी फेंकी जा रही थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो चार लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रामप्रीत की तहरीर पर पुलिस ने आशा, अजीत और रामसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Raebareli Theft: प्राचीन राम जानकी मंदिर में चोरी से मचा हड़कंप, गांव में आक्रोश

गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गीडा पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते विवाद को सुलझाया जाता तो मामला इतना गंभीर न होता। फिलहाल पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 December 2025, 8:16 PM IST