गोरखपुर जनपद के थाना झंगहा क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत झंगहा पुलिस ने हत्या के आरोप में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अभियुक्त गिरफ्तार
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के थाना झंगहा क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत झंगहा पुलिस ने हत्या के आरोप में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना झंगहा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 239/2025 से संबंधित अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र रामप्रीत, निवासी ग्राम मिश्रौलिया, थाना झंगहा, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 191(3), 103(1) एवं 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
रायबरेली में क्रिसमस पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग का सख्त अभियान, इनका किया निरीक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 मई 2025 को अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा वादी मुकदमा के भाई पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया था। हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना झंगहा में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य संकलन, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी तथ्यों के आधार पर अभियुक्त अभिषेक निषाद की संलिप्तता की पुष्टि की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश भी तेजी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रूपेश पाल सिंह (चौकी प्रभारी गोबड़ौर), हेड कांस्टेबल लोकनाथ सिंह, कांस्टेबल मोहित सिंह और कांस्टेबल अमित यादव शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।