Gorakhpur: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा उसवां बाबू से एक दिलचस्प और भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर रात के अंधेरे में प्रेमी संग फरार हो गई। घटना से आहत पति ने शुक्रवार को अपने बच्चों के साथ खजनी थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विक्रम पुत्र रामआसरे ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार की रात अचानक घर से लापता हो गई। पहले तो परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो मामला संदिग्ध लगने लगा। शुक्रवार सुबह विक्रम अपने दोनों मासूम बच्चों—एक बेटा और एक बेटी—को लेकर खजनी थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई। उसका कहना था कि उसकी पत्नी किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी और उसी के साथ घर छोड़कर चली गई है।
विक्रम ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी। कई बार पूछने पर वह टालमटोल कर देती थी। गुरुवार की रात जब वह काम से लौटा, तो देखा कि पत्नी नहीं है। बच्चों से पूछने पर भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। पड़ोसियों ने बताया कि रात में उन्होंने महिला को गांव के बाहर एक व्यक्ति के साथ जाते हुए देखा था।
इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग महिला के इस कदम को गलत ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे घरेलू कलह का नतीजा मान रहे हैं। उधर, दो मासूम बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी अब पूरी तरह विक्रम पर आ गई है, जो पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
थाना खजनी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। महिला की तलाश की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के जरिए उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर सामाजिक ताने-बाने और पारिवारिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं दो मासूमों की मासूम आंखें अब भी अपनी मां के लौट आने का इंतजार कर रही हैं।