कुत्ते के नवजात बच्चे को पाल रही बंदरिया, अनोखा दृश्य देख लोग बोल- ये तो करिश्मा हो गया

उनवल क्षेत्र में एक बंदरिया पिछले दस दिनों से चार दिन के नवजात कुत्ते के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल रही है। वह उसे गोद में लेकर घूमती है, सुरक्षित रखती है और दूध भी पिलाती है। यह अनोखी ममता देखकर लोग भावुक हो उठे हैं। प्रकृति के इस चमत्कार ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 December 2025, 1:54 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र स्थित नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर 9-10 में बीते लगभग दस दिनों से एक ऐसा दृश्य सामने आ रहा है जिसे देख हर कोई हैरान भी है और भावुक भी। इंसानों में ममता की मिसालें तो अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन यहां एक बंदरिया ने मातृत्व की ऐसी अनूठी परिभाषा गढ़ दी है, जिसे देखकर लोग प्रकृति की विस्मयकारी करिश्माई शक्ति को नमन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंदरिया पिछले कई दिनों से एक चार दिन के नवजात कुत्ते के बच्चे को अपने सीने से लगाए पूरे इलाके में घूम रही है। वह उसे इस तरह गोद में थामे रहती है जैसे कोई मां अपने शिशु को पकड़कर चलती है।

हैरानी की बात यह है कि बंदरिया न केवल उसे अपने पास सहेजकर रखती है बल्कि उसे अपना दूध भी पिला रही है। कुत्ते का यह नन्हा बच्चा भी उसकी गोद में पूरी तरह सुरक्षित महसूस करता है और उससे ऐसे सटा रहता है मानो वही उसकी असली मां हो।

फतेहपुर में सनसनी: भाई के घर को ‘मस्जिद’ बताकर लिया फर्जी बिजली कनेक्शन, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस बंदरिया का अपना बच्चा या तो कहीं बिछड़ गया है या किसी दुर्घटना में उसकी मौत हो गई होगी। ममता से व्यथित होकर जब वह अपने बच्चे की तलाश में वार्ड नंबर 9 पहुंची तो उसे तीन-चार दिन का यह नन्हा कुत्ता दिखाई पड़ा। बस फिर क्या था, मातृत्व की भावना उमड़ पड़ी और उसने उसे अपनी गोद में उठा लिया। तब से वह उसे लेकर कभी छतों पर, कभी गलियों में, तो कभी पेड़ों के बीच घूमती नजर आती है।

बच्चे को कसकर पकड़ती है बंदरिया

बच्चों ने जब पहली बार बंदरिया को कुत्ते के बच्चे से चिपके देखा तो शोर मचा दिया। कुछ शरारती बच्चों ने ढेला मारकर कुत्ते के बच्चे को छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन बंदरिया ने उसे और कसकर पकड़ लिया और तेज़ी से ऊपर छत की ओर छलांग लगा दी। दिन भर वह घरों की छतों और पेड़ों के बीच फुर्ती से घूमती रहती है, जबकि रात में राजा साहब के बाग में उसके रुकने की जानकारी मिली है।

दिल्ली की शादी में दूल्हे ने लिया ‘8वां वचन’, दुल्हन ने हंसते हुए किया स्वीकार; सोशल मीडिया पर Video Viral

अब यह दृश्य पूरे वार्ड में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है। रोजाना दर्जनों लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं, जबकि बच्चे इसे किसी फिल्मी दृश्य जैसा मानकर खुशी जताते हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 December 2025, 1:54 PM IST