गोरखपुर के सोपारा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार पर हो रहे लगातार हमले; पढ़ें पूरा मामला

गोरखपुर के सोपारा गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक परिवार को लगातार निशाना बनाया। 15 दिसंबर को जानलेवा हमला और 21 दिसंबर को घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। पीड़ित ने सुरक्षा की मांग की और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 23 December 2025, 4:40 PM IST

Gorakhpur: हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सोपारा गांव में जमीनी विवाद के चलते एक परिवार के ऊपर दबंगों का अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा। पीड़ित हरिकेश मिश्र ने क्षेत्राधिकारी गीडा को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय मनबढ़ों ने पहले तो जानलेवा हमला किया और बाद में घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की।

घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता

15 दिसंबर को हुए इस हमले में श्यामा मिश्र नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पीड़ित हरिकेश मिश्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद वे बौखला गए और 21 दिसंबर को फिर से हमला किया। इस बार वे लाठी-डंडे, तमंचा और फरसा लेकर उनके घर में घुसने की कोशिश की।

Gorakhpur News: कोहरे में ज़ीरो टॉलरेंस का अलर्ट, सड़क हादसों पर चलेगा सख्त अभियान; दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम

घटना के वक्त घर में महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने किसी तरह दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। लेकिन दबंगों ने बाहर से घर पर ईंट-पत्थर फेंके और महिलाओं को गालियां देते हुए अभद्रता की। पीड़ित ने इस पूरी घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया है, जिसमें आरोपितों की दबंगई और हिंसा साफ दिखाई दे रही है।

हरिकेश मिश्र ने क्षेत्राधिकारी से आग्रह किया है कि यदि आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़ी और अप्रिय घटना हो सकती है। पूरी घटना से परिवार के लोग भयभीत हैं और उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद मांगी है।

सोपारा गांव में दबंगों का आतंक

इस मामले में क्षेत्राधिकारी गीडा, कमलेश प्रताप सिंह का कहना है कि वे फिलहाल कार्यालय में नहीं हैं, लेकिन शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur Crime: नौकरी के नाम पर ठगी का बड़ा खुलासा, शाहपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज को दबोचा

गोरखपुर के इस गांव में जमीनी विवादों को लेकर बढ़ रही हिंसा ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया है। यह देखना अब महत्वपूर्ण होगा कि कब तक पीड़ित को न्याय मिलेगा और आरोपितों पर कब तक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 December 2025, 4:40 PM IST