चार घंटे में लौटी मुस्कान: कोतवाली पुलिस की तत्परता से गुमशुदा बालक बरामद

गोरखपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर गुमशुदा 15 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से एक परिवार की चिंता दूर हुई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 December 2025, 9:10 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में कोतवाली थाना पुलिस की तेज़ और जिम्मेदार कार्यप्रणाली एक बार फिर सामने आई है। महज चार घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। पुलिस टीम ने समयबद्ध और समन्वित प्रयास करते हुए गुमशुदा बालक को सुरक्षित ढूंढ निकाला।

बीते दिन मिली थी सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को शाम लगभग 5:30 बजे कोतवाली थाने पर एक सूचना प्राप्त हुई कि 15 वर्षीय बालक सुबह करीब 10:30 बजे घर से बिना बताए निकल गया है और देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दिनभर रिश्तेदारों, मित्रों और आसपास के संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिजनों की चिंता बढ़ती चली गई।

भोर की आग ने बुझा दिया मशरूम कारोबार, लाखों की मेहनत खाक; आखिर ऐसी भी क्या रंजिश

पुलिस ने जुटाई जानकारी

मामले की गंभीरता को समझते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल इसे प्राथमिकता पर लिया। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने पुलिस टीम को सक्रिय करते हुए बालक के हुलिए, पहनावे, संभावित रास्तों और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों की जानकारी एकत्र की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध स्थानों पर पूछताछ शुरू की।

इसके साथ ही मानवीय और तकनीकी इनपुट का समन्वय करते हुए पुलिस टीम ने हर संभावित पहलू पर बारीकी से काम किया। निरंतर प्रयासों का परिणाम यह रहा कि सूचना मिलने के मात्र चार घंटे के भीतर पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

लुधियाना सेंट्रल जेल में बड़ा बवाल; कैदियों ने सुपरिंटेंडेंट का सिर फोड़ा; जेल में अफरा-तफरी

बरामदगी के बाद बालक की काउंसलिंग की गई, ताकि उसकी मानसिक स्थिति को समझा जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद, बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बेटे को सुरक्षित देखकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत साफ झलक रही थी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 December 2025, 9:10 AM IST