Gorakhpur Kidnapping: नाबालिग अपहृता को 4 घंटे में सकुशल बरामद; तिवारीपुर पुलिस ने दिखाई तत्परता

गोरखपुर में महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। थाना तिवारीपुर पुलिस ने नाबालिग अपहृता को महज चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को राहत की सांस दी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 December 2025, 8:08 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर में महिला एवं बालिका सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। थाना तिवारीपुर पुलिस ने नाबालिग अपहृता को महज चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को राहत की सांस दी है। इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता, कार्यकुशलता और महिला संबंधी अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तिवारीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 268/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत नाबालिग बालिका के अपहरण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Gorakhpur News: अफसरों के सामने खुलकर बोली जनता, गोरखपुर में जगी उम्मीद की नई किरण

गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना तंत्र और गोपनीय इनपुट के आधार पर संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरू किया। पुलिस की सतर्क रणनीति और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप अपहृता नाबालिग को मात्र चार घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। बरामदगी के बाद बालिका को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण एवं काउंसलिंग हेतु भेजा गया तथा परिजनों को सूचना देकर सुपुर्दगी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।

Gorakhpur: पूर्वांचल विद्युत निगम में निविदाकर्मी पर धन उगाही का गंभीर आरोप, जांच शुरू

इस सफल अभियान में उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय (चौकी प्रभारी जाफरा बाजार), कांस्टेबल सूर्यदीप कुशवाहा तथा महिला कांस्टेबल अंशु कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करते हुए समय रहते नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की संभावना टल गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गोरखपुर पुलिस का यह त्वरित और सराहनीय कदम न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी पैदा करता है।

स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करते हैं। महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर गोरखपुर पुलिस का यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ जारी रहेगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 13 December 2025, 8:08 PM IST