गोरखपुर: पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया गांधी शहादत दिवस

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर सादगी, अनुशासन और गंभीरता के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों और महिला आरटीसी बल ने…पढिए पूरी खबर

Updated : 30 January 2026, 4:57 PM IST

गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर सादगी, अनुशासन और गंभीरता के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, जवानों और महिला आरटीसी बल ने एकजुट होकर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता के बलिदान को नमन किया।

औपचारिक अनुष्ठान या भाषणबाजी नहीं...

कार्यक्रम की शुरुआत शांत वातावरण में हुई। किसी प्रकार का औपचारिक अनुष्ठान या भाषणबाजी नहीं की गई, बल्कि सभी अधिकारी और जवान कतारबद्ध होकर पूर्ण अनुशासन में खड़े रहे। दो मिनट के मौन के दौरान पूरे क्वार्टर गार्ड परिसर में गहरी शांति व्याप्त रही, जिसने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और शांति के विचारों की गंभीर अनुभूति कराई। यह मौन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का प्रतीक बना।

अनुशासित और मर्यादित ढंग से सहभागिता

इस गरिमामय कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, सीओ कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक हरी शंकर सिंह सहित पुलिस लाइन के अनेक अधिकारी, पुरुष एवं महिला जवान तथा आरटीसी की महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहीं। सभी ने अनुशासित और मर्यादित ढंग से सहभागिता निभाते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Gorakhpur: योजनाओं में लापरवाही को लेकर डीएम ने बैंकर्स को लगाई फटकार, दी ये हिदायत

महात्मा गांधी का जीवन केवल इतिहास का अध्याय नहीं...

अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि आज भी प्रशासन और पुलिस व्यवस्था के लिए प्रेरणास्रोत है। सत्य, अहिंसा, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा जैसे मूल्य पुलिस बल के मूल दायित्वों से सीधे जुड़े हुए हैं। पुलिस का कार्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनता के प्रति संवेदनशील, न्यायपूर्ण और मानवीय दृष्टिकोण अपनाना भी है, जो गांधीवादी विचारधारा का सार है।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया गया कि गांधी जी के आदर्शों को केवल स्मरण तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यवहार और कार्यप्रणाली में उतारना आवश्यक है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समाज में विश्वास, शांति और सौहार्द कायम किया जा सकता है।

Maharajganj: महराजगंज में अफसरों की बड़ी लापरवाही उजागर, तीन बीडीओ और दो एडीओ पर PD की कड़ी कार्रवाई

शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में सभी अधिकारियों और जवानों ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए जनसेवा और राष्ट्रसेवा के अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 30 January 2026, 4:57 PM IST