Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र ने बिखरते परिवारों को जोड़ा, तीन दंपतियों को मिला नया जीवन

गोरखपुर के महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और समर्पण से टूटने की कगार पर पहुंचे तीन परिवारों को नया जीवन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में केंद्र की टीम ने आपसी सूझबूझ और प्रभावी काउंसलिंग के जरिए पति-पत्नी के बीच चले आ रहे मनमुटाव को खत्म कर उन्हें फिर से एकजुट किया। इस पहल ने न केवल परिवारों को टूटने से बचाया, बल्कि समाज में प्रेम और विश्वास की मिसाल भी कायम की।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र ने बिखरते परिवारों को जोड़ा, तीन दंपतियों को मिला नया जीवन

 Gorakhpur:  गोरखपुर के महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और समर्पण से टूटने की कगार पर पहुंचे तीन परिवारों को नया जीवन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में केंद्र की टीम ने आपसी सूझबूझ और प्रभावी काउंसलिंग के जरिए पति-पत्नी के बीच चले आ रहे मनमुटाव को खत्म कर उन्हें फिर से एकजुट किया। इस पहल ने न केवल परिवारों को टूटने से बचाया, बल्कि समाज में प्रेम और विश्वास की मिसाल भी कायम की।

परामर्श केंद्र की टीम ने प्रथम पक्ष सुधा और द्वितीय पक्ष अविनाश सहित तीन प्रकरणों में सतत काउंसलिंग की। गहन संवाद और समझाइश के माध्यम से दंपतियों के बीच गलतफहमियां दूर की गईं। परिवार वालों को भी समझा-बुझाकर एकजुट किया गया। केंद्र के अथक प्रयासों का नतीजा रहा कि सभी दंपती बिना किसी दबाव के खुशी-खुशी एक साथ रहने को तैयार हो गए। अब ये जोड़े अपनी जिम्मेदारियों को मिलकर निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो परिवार और समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

इस नेक कार्य में काउंसलर श्री वशिष्ठ राय, डॉ. विकास मणि त्रिपाठी, डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, श्री अवनीश चौधरी, श्री शिव प्रसाद शुक्ला और श्री अमन सिंह की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही, उप निरीक्षक सुनीता, मु. आरक्षी कौशल्या चौहान, रेनू उपाध्याय, अनीता यादव, आरक्षी ऋतु सिंह, अनीसा चौहान, अंतिमा तिवारी और शिल्पा कुशवाहा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सभी के समर्पण और संवेदनशील दृष्टिकोण ने इस मुहिम को सफल बनाया।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में तीन कुख्यात अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर ने इन दंपतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह प्रयास दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और संवाद से टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ा जा सकता है। गोरखपुर का यह केंद्र न केवल परिवारों को बचाने का काम कर रहा है, बल्कि समाज में आपसी समझ और सौहार्द को बढ़ावा देने का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
“प्यार और विश्वास की डोर को मजबूत करता गोरखपुर का परिवार परामर्श केंद्र!”

UP Crime: गोरखपुर में चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version