Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: गगहा में हादसे के बाद जुटी भीड़, गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित

थाना गगहा क्षेत्र में अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन और उससे जुड़े व्यक्ति की पहचान कर ली है। मामला मु0अ0सं0 644/25 धारा 281/6 बीएनएस बनाम अज्ञात वाहन के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहयोग से गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है।
Published:
गोरखपुर: गगहा में हादसे के बाद जुटी भीड़, गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित

गोरखपुर:  थाना गगहा क्षेत्र में अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन और उससे जुड़े व्यक्ति की पहचान कर ली है। मामला मु0अ0सं0 644/25 धारा 281/6 बीएनएस बनाम अज्ञात वाहन के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहयोग से गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है तथा आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। मुआवज़े की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग गजपुर तिराहे पर एकत्र हो गए और जाम जैसी स्थिति बनने लगी। सूचना मिलते ही थाना गगहा की पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और समझाते हुए सभी को हटवाया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई।

कठोर विधिक कार्रवाई

मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। प्रभारी निरीक्षक गगहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और वाहन स्वामी व चालक के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Gorakhpur News: गोरखपुर में मनमुटाव को पीछे छोड़, परिवार में फिर आई खुशी

अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वाहन की पहचान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से की गई। आरोपी चालक के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।

पेट्रोलियम पदार्थ की कालाबाजारी करने वाले गैंग का कानपुर में बड़ा खुलासा, 6 सदस्य गिरफ्तार

फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, बाजार और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की जानकारी या संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। इस घटनाक्रम में पुलिस की सक्रियता से जहां संभावित तनाव टल गया, वहीं लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा भी बढ़ा है। गगहा थानाक्षेत्र में इस तेज कार्रवाई को कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की सजगता का उदाहरण माना जा रहा है।

Exit mobile version