Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur Crime: सरकारी काम में अड़चन डालने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का मामला

जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Gorakhpur Crime: सरकारी काम में अड़चन डालने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, शांति भंग का मामला

Gorakhpur: जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत गुलरिहा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और शांति व्यवस्था को भंग करने के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में की गई है।

अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज 

जानकारी के अनुसार, थाना गुलरिहा में पंजीकृत मु0अ0सं0 979/2025 में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 115(2), 190, 191(2), 191(3), 121(2), 132, 324(5) सहित धारा 7 अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम एवं 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली गई, बल्कि सार्वजनिक शांति व्यवस्था को भी प्रभावित किया गया और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाया गया।

UP News: गोरखपुर में संगठित अपराध पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी खबर

गिरफ्तार अभियुक्तों की हुई पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम निषाद पुत्र परशुराम, निवासी मोहनापुर बड़का टोला थाना शाहपुर तथा अभियुक्ता भुलाई देवी पत्नी मनोज निषाद, निवासी बड़वार थाना गीडा जनपद गोरखपुर (मूल निवासी मोहनापुर बड़का टोला थाना शाहपुर), उम्र लगभग 36 वर्ष, के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया और थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोनों को शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में लिया

गिरफ्तारी की इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल संदीप वर्मा, कांस्टेबल रामप्रसाद पुरी तथा महिला कांस्टेबल मीना पटेल की भूमिका प्रमुख रही। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दोनों को शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में लिया।

बाबा गोरखनाथ: योग, भक्ति और लोकआस्था के प्रतीक, गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू; देखें Video

सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने, सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करने तथा सामाजिक शांति बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version