गोरखपुर में नाबालिग से जुड़े जघन्य अपराध का पर्दाफाश, हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया आरोपी; पढ़ें पूरा मामला

हरपुर बुदहट पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी दुष्कर्म अभियुक्त नितेश राजभर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों में भय का माहौल पैदा किया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 January 2026, 7:44 PM IST

Gorakhpur: जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को हरपुर बुदहट पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई ने पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को एक बार फिर उजागर किया है।

25 हजार का इनामी अपराधी अब जेल में

जानकारी के अनुसार, अभियुक्त ने एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा किया था। इस दौरान किशोरी के साथ मारपीट और दुष्कर्म जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरपुर बुदहट थाने में अभियुक्त के खिलाफ अपहरण, मारपीट, दुष्कर्म तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

Gorakhpur News: गैस प्लांट गेट के पास संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला, इलाके में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शनिवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र के नेतृत्व में चल रही पुलिस टीम को सूचना मिली कि अभियुक्त नितेश राजभर उर्फ राजकपूर, पुत्र गौरी शंकर, निवासी डोहरिया कला थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर, वर्तमान में रहमत नगर वीडियो गली, हैदराबाद (तेलंगाना) में छिपा हुआ है।

हरपुर बुदहट में चल रही एक बड़ी तलाश

सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज सोनबरसा बाबू विजय कुमार गोंड और कांस्टेबल गोरख यादव की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हैदराबाद में अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को गोरखपुर लाकर स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।

हरपुर बुदहट पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल पैदा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और किशोरियों के खिलाफ अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Gorakhpur News: खजनी हत्याकांड में बड़ा फैसला, चार दोषियों को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

पुलिस का कहना है कि कानून से बचकर भागने वालों के लिए अब कहीं भी पनाह नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस हर समय अपराधियों पर नजर रखती है और किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करती है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 January 2026, 7:44 PM IST