Gorakhpur Clash: विवाद में पंचायत की जमीन पर बढ़ा तनाव, युवक और मां को पीटकर किया लहूलुहान

जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के केशवपट्टी गांव में रविवार की सुबह खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर में बताया कि वह अपनी मां गीता देवी के साथ खेत में गेहूं की बुवाई से पहले मेड़ की सफाई कर रहा था।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 7 December 2025, 1:51 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के केशवपट्टी गांव में रविवार की सुबह खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने एक बार फिर तनाव बढ़ा दिया। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित प्रियांशु की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रियांशु ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह अपनी मां गीता देवी के साथ खेत में गेहूं की बुवाई से पहले मेड़ की सफाई कर रहा था। इसी दौरान पड़ोसी वीरेंद्र राजभर, रीता और किशन वहां पहुंच गए और मेड़ काटने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपित आक्रोशित हो गए और अचानक हमला कर दिया।

Gorakhpur: अचानक गायब हुए 2 बच्चे, जानें पुलिस ने कैसे वापस भरी मां की गोद

सिर और चेहरे पर जोरदार वार

तहरीर के अनुसार, किशन ने हाथ में पहना हुआ कड़ा उतारकर प्रियांशु के सिर और चेहरे पर जोरदार वार किए। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। उसकी मां जब बचाव के लिए आगे बढ़ीं तो आरोपियों ने उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिससे वह घायल हो गईं। आरोपितों ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।

जिला अस्पताल रेफर

घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल प्रियांशु और उसकी मां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों के सिर, गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि मेड़ को लेकर विवाद पहले भी कई बार उठ चुका है, लेकिन इस बार आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया।

Gorakhpur: रेलवे भर्ती ऐसे किया फर्जीवाड़ा, महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार, कई डॉक्यूमैंट बरामद

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रियांशु की तहरीर के आधार पर वीरेंद्र राजभर, रीता और किशन के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और दबिश दी जा रही है।

गांव में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की मेड़ को लेकर अक्सर विवाद बढ़ते जा रहे हैं, जिसके समाधान के लिए पंचायत स्तर पर पहल जरूरी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 December 2025, 1:51 PM IST