गोरखपुर: जीजा से उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, साले ने परिवार संग मिलकर बेरहमी से पिटाई की

सहजनवां क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां उधार दिए गए रुपये वापस मांगना जीजा को भारी पड़ गया। साले ने न सिर्फ रुपये लौटाने से इनकार किया, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जीजा की जमकर पिटाई कर दी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 8:58 PM IST

Gorakhpur: सहजनवां क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां उधार दिए गए रुपये वापस मांगना जीजा को भारी पड़ गया। साले ने न सिर्फ रुपये लौटाने से इनकार किया, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जीजा की जमकर पिटाई कर दी। मामला थाना शाहपुर क्षेत्र का है, जहां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला 

थाना शाहपुर के मोहनापुर निवासी कृष्ण पाल यादव पुत्र स्वर्गीय रामनरेश यादव का ससुराल सहजनवां क्षेत्र के बोकटा गांव में है। पीड़ित के अनुसार कुछ समय पहले उन्होंने अपने साले अमरजीत यादव को पारिवारिक रिश्ते और भरोसे के चलते 1 लाख 50 हजार रुपये उधार दिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद जब रुपये वापस नहीं मिले तो शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे कृष्ण पाल यादव अपने ससुराल बोकटा पहुंचे और साले से शांति पूर्वक उधार की रकम लौटाने की बात कही।

पिटाई में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं

पीड़ित का आरोप है कि रुपये मांगते ही साला अमरजीत यादव आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर साले ने अपने घर के एक लड़के और एक लड़की को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर कृष्ण पाल यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात-घूंसों और थप्पड़ों से की गई पिटाई में पीड़ित को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।

Gorakhpur News: लेन-देन की रंजिश में गई युवक की जान, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

घटना के दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब जाकर आरोपी वहां से फरार हुए। घायल अवस्था में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और पूरे मामले की लिखित तहरीर पुलिस को दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते लोग नहीं पहुंचते तो उसकी जान भी जा सकती थी।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पुलिस ने आरोपी अमरजीत यादव सहित एक लड़का और एक लड़की के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur: गोला नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल योजना फेल, आधे साल में फेल हुईं मशीनें

आगे की विधिक कार्रवाई शुरू

इस घटना ने क्षेत्र में रिश्तों के नाम पर बढ़ रहे विवादों और उधार के लेन-देन को लेकर होने वाली हिंसा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक संबंधों में पैसे का लेन-देन अब विवाद और अपराध का कारण बनता जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 December 2025, 8:58 PM IST