Gorakhpur: स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नहाने के दौरान एक किशोर पोखरे में डूब गया। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।
मृत किशोर अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गांव आया हुआ था। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान लालजी जाटव के रिश्तेदार के रूप में हुई है, जो बीते दो दिन पहले ही अहिरौली गांव आया था।
क्या है मामला ?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय किशोर कुछ बच्चों के साथ गांव के पास स्थित पोखरे पर नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, वह पानी में समा गया। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर मदद बुलाई और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पोखरे से बाहर निकाला।
Big News: गोरखपुर में तीन वर्षीय मासूम ने क्यों तोड़ा दम, कौन है असली गुनहगार, जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाहर निकालने के बाद आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़हलगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रिश्तेदारी में आए परिवार के सदस्यों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बड़हलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, फिर भी घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी।
महराजगंज–गोरखपुर सीमा पर दो गुटों में हिंसक झगड़ा, कई घायल; जानें पूरा मामला
घटना के बाद ग्रामीणों की मांग
गांव में इस दुखद हादसे से मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पोखरे के किनारे सुरक्षा इंतजाम और बैरिकेडिंग की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात के बाद यह पोखरा गहरा हो जाता है, जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

