गोरखपुर: करंट से मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खेत में बिछा रखे थे बिजली के तार

अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की निर्देशित विशेष अभियान के तहत चिलुआताल थाना पुलिस ने बुधवार को हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने खेत में कटिले तारों में हाईटेंशन बिजली प्रवाहित कर दी थी।

Gorakhpur: अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर की निर्देशित विशेष अभियान के तहत चिलुआताल थाना पुलिस ने बुधवार को हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अत्यंत खौफनाक तरीके से अपने खेत में कटिले तारों में हाईटेंशन बिजली प्रवाहित कर दी थी, जिसकी चपेट में आने से पीड़ित की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।

घटना 14 दिसंबर 2024 की है, जब ग्राम मटियारी निवासी वादिनी के पति अपने खेत के पास से गुजर रहे थे। तभी वह अचानक खेत की मेड़ पर लगे कटिले तारों के संपर्क में आ गए। आश्चर्यजनक रूप से उन तारों में हाईटेंशन करेंट प्रवाहित था, जिसकी वजह से पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जांच में सामने आया कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या थी। चोरी और विवाद से परेशान होकर आरोपी धीरेन्द्र सिंह ने जानबूझकर अपने खेत की बाड़ में बिजली प्रवाहित की थी।

इस घटना के सामने आने पर थाना चिलुआताल में मु0अ0सं0 111/25 धारा 103, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश देती रही। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी धीरेन्द्र सिंह अपने घर के पास दिखा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय ईश्वर सिंह
निवासी ग्राम मटियारी, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी टीम ,थानाध्यक्ष सूरज सिंह, वरि0उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार ,का0 कमलेश कुमार ,का0 अभिषेक प्रसाद शामिल थे।

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अदालत में सशक्त साक्ष्यों के साथ चार्जशीट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भय, अपराध और अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में राहत की भावना है। ग्रामीणों ने भी घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। चिलुआताल पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 November 2025, 5:51 AM IST