गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। जान गंवाने वालों में दो चचेरे भाई शामिल हैं। हादसे के बाद तीन शवों को बाहर निकालने पर कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह हादसा परसपुर के डेहरास अहेट गांव का है। डेहरास एहट निवासी जिलेदार पुत्र निगम राजा बाबू दयाशंकर का पुत्र राजन व उसके भाई राम नरेश पुत्र राम राज बाबू रविवार की दोपहर टहलने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ दूर परसपुर-गंगरौली नहर के विसुनपुर माइनर के पास तीनों गहरे गड्डे में नहाने उतरे। इस दौरान राजन डूबने लगा तो उसे निगम व राम ने उसे बचाने का प्रयास किया। मगर वे भी डूबते चले गए। इस बीचनिगम का बड़ा भाई आकाश गाय बांधने पहुंचा तो देखा कि तीनों डूब रहे हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आकाश ने घटना की सूचना पुलिस को दी, उस समय वहां कोई नहीं था। परिजन समेत ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को बाहर निकाला तो तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
गांव में शोक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि राजन के पिता दयाशंकर और निगम के पिता जिलेदार की पहले ही मौत हो चुकी है। निगम अपनी मां चंदन देवी और चार भाइयों के साथ रहता था। इसी तरह राजन अपनी मां ननका और दो भाइयों के साथ रहता था और राज अपने पिता राम नरेश, मां कंचन और दो भाइयों के साथ रहता था। तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। मृतकों की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Viral On Social Media: सामने आई चिरंजीवी की बच्ची वाली तस्वीर की सच्चाई, जानिए क्या है पूरा मामला
Deoria News: लापरवाही ने ली दो युवकों की जान, परिवार में मचा कोहराम, जानें क्या है पूरा मामला
Road Accident inTehri Garhwal: श्रीनगर मोटर मार्ग बड़ा हादसा, सड़क से नीचे मकान पर गिरी बस, 3 घायल