रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के गल्ला मंडी स्थित पेट्रोल पंप पर बीती देर रात अचानक सीएनजी गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। गैस लीक की खबर फैलते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
पंप पर गैस लीक की घटनाएं नई नहीं…
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पंप पर गैस लीक की घटनाएं नई नहीं हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। अचानक हुई लीक से कुछ देर तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा, हालांकि समय रहते गैस सप्लाई बंद कर दी गई और कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में रोष है और वह प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीएनजी पंप आबादी वाले क्षेत्र में बना…
आपको बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी। समय रहते गैस लीकेज पर काबू पाने से कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर थोड़ी भी देरी हो जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सीएनजी पंप आबादी वाले क्षेत्र में बना हुआ है। सीएनजी पंप में इस प्रकार की लापरवाही कैसे हुई इसकी सही से जांच होनी जरूरी है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी।
Video: देवरिया के धर्म राष्ट्र हित सिंह बने रक्तदान के प्रतीक, मानवता के लिए उठाया परोपकार का बीड़ा

