Site icon Hindi Dynamite News

शाहजहांपुर कचहरी में महिला वकील पर फावड़े से हमला, कोर्ट में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर कचहरी परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एडवोकेट मीता गुप्ता पर एक युवक ने फावड़े से हमला कर दिया। सीट विवाद से शुरू हुआ झगड़ा जानलेवा हमले में बदल गया। घायल मीता गुप्ता ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी वाहिद और उसकी पत्नी रफत जहां के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फरार हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
शाहजहांपुर कचहरी में महिला वकील पर फावड़े से हमला, कोर्ट में मचा हड़कंप

Shahjahanpur: जिले की कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला वकील पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमला इतना अचानक था कि कुछ क्षणों के लिए पूरा परिसर सन्न रह गया। जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त सचिव एडवोकेट मीता गुप्ता पर एक युवक ने फावड़े से वार कर दिया। घायल वकील ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला शाहजहांपुर कचहरी परिसर में सीजेएम कोर्ट के पास का है। दोपहर एडवोकेट मीता गुप्ता अपनी सीट पर बैठकर एक बेल एप्लीकेशन तैयार कर रही थी। तभी उनके पास की सीट पर बैठी एडवोकेट रफत जहां सीट को लेकर उनसे बहस करने लगीं। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब रफत जहां के पति वाहिद वहां पहुंचे और उन्होंने कथित रूप से मीता गुप्ता पर जान से मारने की नीयत से फावड़े से हमला कर दिया।

Amanjot Kaur Story: भारत की बेटियां अब दुनिया की रानी, लेकिन जीत के पीछे छिपी अमनजोत कौर की ये भावनात्मक कहानी

मीता गुप्ता ने बताया कि जब वाहिद ने फावड़ा चलाया तो उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की। इस दौरान फावड़ा उनकी गर्दन के बजाय उनके हाथ पर लगा, जिससे उन्हें गंभीर चोट और सूजन आई। इसके बाद मीता गुप्ता के जूनियर अधिवक्ता ने मौके पर मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनते देख आरोपी वाहिद अपने एक अन्य साथी के साथ वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद महिला वकील ने तत्काल डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद मीता गुप्ता ने सदर थाने में आरोपी वाहिद और उसकी पत्नी रफत जहां के खिलाफ तहरीर दी।

एडवोकेट मीता गुप्ता ने बताया, “मैं अपनी सीट पर काम कर रही थी, तभी रफत जहां ने सीट को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। मैंने विरोध किया तो उसके पति वाहिद ने आकर मुझ पर फावड़ा चला दिया। अगर मैं बचती नहीं तो वार मेरी गर्दन पर लगता। ये हमला जान लेने के इरादे से किया गया था।” उन्होंने कहा कि वकील होने के बावजूद अगर कोर्ट परिसर में उन पर हमला हो सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा।

दीपिका को झटका और रश्मिका की तारीफ, ‘थामा’ के डायरेक्टर के इस बयान से फिल्मी गलियारों में गरमाहट

घटना के बाद कचहरी परिसर में वकीलों में भारी आक्रोश देखा गया। कई वकीलों ने हमलावर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बार एसोसिएशन ने भी घटना की निंदा की है और कहा कि यह वकीलों की गरिमा पर हमला है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और घटनास्थल से वीडियो साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी सदर ने बताया कि “मीता गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल पुलिस ने घायल वकील का मेडिकल करवा लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। यह मामला अब कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Exit mobile version