फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहां मोड़ के पास सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसा की खबर है। हादसे के बाद परिजनों में चीक पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे ने फतेहपुर में प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है।

फतेहपुर में भयानक सड़क हादसा
Fatehpur: जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहां मोड़ के पास सोमवार शाम लगभग 6:00 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक युवक की पहचान शनि के रूप में हुई है।
हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन
मिली जानकारी के अनुसार रक्षपालपुर गांव निवासी शनि अपने बुआ और दादा के लड़के के साथ बाइक से जहांगीरनगर गहुरा निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही तीनों भदौहां मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार युवक सड़क के किनारे इधर उधर गिर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि शनि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार मृतक शनि दो भाइयों और बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां मोनी देवी, पिता श्याम बाबू, बहन अंजलि और भाई बॉबी का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी पर खखरेरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रैक्टर को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच में जुट गई है।