Fatehpur News: किशोरी की 11 दिन बाद अस्पताल में मौत, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

फतेहपुर में किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी पिछले 11 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 August 2025, 5:22 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के चांदपुर औढ़ेरा गाँव में एक 16 वर्षीय किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। किशोरी पिछले 11 दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही थी।

घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आरोप है कि गाँव के ही 20 वर्षीय युवक सचिन उर्फ ननकू पुत्र सुमेर विश्वकर्मा ने किशोरी को शादी का झांसा दिया और बाद में मुकर गया। इससे आहत होकर किशोरी ने यह कदम उठाया।

आत्महत्या के प्रयास के बाद किशोरी के परिजनों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक का धारा 151 के तहत चालान किया था, लेकिन किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने एक बार फिर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खखरेरु थाना प्रभारी विद्या प्रकाश ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक किशोरी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जाँच के तथ्यों के आधार पर की जाएगी। यह घटना एक बार फिर युवाओं के बीच प्रेम संबंधों और उनके दुखद परिणामों को उजागर करती है, जिस पर समाज और प्रशासन दोनों को ध्यान देने की आवश्यकता है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 August 2025, 5:22 PM IST