Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: गांव के पास आरसी सेंटर निर्माण को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने की ये मांग

फतेहपुर जनपद के तेलियानी विकासखंड के ग्राम उमेदपुर स्थित दीवानीपुर गांव के पास बन रहे आरसी सेंटर को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से मात्र 30 से 40 मीटर की दूरी पर इस तरह का सेंटर बनना स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है।
Published:
Fatehpur News: गांव के पास आरसी सेंटर निर्माण को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने की ये मांग

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर जनपद के तेलियानी विकासखंड के ग्राम उमेदपुर स्थित दीवानीपुर गांव के पास बन रहे आरसी सेंटर को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से मात्र 30 से 40 मीटर की दूरी पर इस तरह का सेंटर बनना स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। दुर्गंध और बीमारियों के फैलने की आशंका के चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और इसे गांव से बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की मांग की।

लोगों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़…

जानकारी के मुताबिक,  इस संबंध में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां अपना दल (एस) महिला मंच की जिला अध्यक्ष कांती कुशवाहा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि गांव के बीच या नजदीक ऐसे सेंटर का निर्माण करना लोगों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। आरसी सेंटर से निकलने वाले अपशिष्ट और दुर्गंध गांव के बच्चों और बुजुर्गों पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं। इसलिए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य गांव से दूर किसी उपयुक्त स्थान पर कराना चाहिए।

Fatehpur News: गंगा-पांडु नदी की बाढ़ से इलाके में हड़कंप, विधायक ने नाव से किया दौरा

प्रार्थना पत्र देकर आंदोलन को तेज…

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे फिर से प्रार्थना पत्र देकर आंदोलन को तेज करेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं…

इस दौरान ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में राजू, शिवराज, जयप्रकाश, विनोद कुमार, गुलाब कली, मालती, कमला देवी, राधेश्याम, गुड़िया, दुर्गा देवी, आदित्य, फूल कुमारी, राकेश और ममता देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल रहे। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे गांव की सेहत और बच्चों के भविष्य से समझौता नहीं करेंगे और किसी भी हाल में आरसी सेंटर गांव के पास बनने नहीं देंगे।

Exit mobile version