Fatehpur: फतेहपुर जिला अस्पताल में बुधवार देर रात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा राज्य मंत्री राकेश सचान को गलत जानकारी देने का मामला सामने आया। मंत्री हरदौली गांव में घर ढहने से घायल हुए लोगों का हालचाल लेने पहुंचे थे। वापसी के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता रामलखन के एक्स-रे के बारे में पूछा। इस पर कर्मचारी प्रमोद कुमार चौधरी ने एक्स-रे हो जाने की बात कही।
मरीज ने किया खंडन
स्ट्रेचर पर लेटे रामलखन ने तत्काल इसका खंडन कर दिया। इस पर मंत्री ने कर्मचारी को फटकार लगाई। पूर्व विधायक करन सिंह पटेल ने भी कड़ी नाराजगी जताई और पुलिस को बुलाने की मांग की।
प्रशासन की कार्रवाई
सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरि ने पुष्टि की कि आरोपी प्रमोद खुद को सीएमएस का पीए बताकर अस्पताल में भ्रम फैलाता रहा है। मंत्री ने तुरंत उसके निलंबन की संस्तुति की। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
मंत्री का सख्त संदेश
मंत्री राकेश सचान ने स्पष्ट किया कि मरीजों के इलाज में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हरदौली हादसे के घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
व्यवस्था पर सवाल
मंत्री और पूर्व विधायक द्वारा कर्मचारी को फटकार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जिला अस्पताल की अव्यवस्था और प्रशासनिक ढिलाई को लेकर लोगों में सवाल उठने लगे हैं।