Site icon Hindi Dynamite News

जिस घर में बजनी थी शहनाई, उस घर से उठा जनाजा; पढ़ें फतेहपुर का दिल दहला देने वाला मामला

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव में रविवार सुबह खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब बरात का सामान लेकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
जिस घर में बजनी थी शहनाई, उस घर से उठा जनाजा; पढ़ें फतेहपुर का दिल दहला देने वाला मामला

Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती गांव में रविवार सुबह ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बारात का सामान लेकर लौट रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

15 फीट गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह करीब 8 बजे गौती पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बरात का सामान लेकर गांव की ओर लौट रहा था, तभी ट्रॉली का अगला पहिया अचानक खुल गया। पहिया निकलते ही ट्रैक्टर असंतुलित होकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। ट्रैक्टर पलटने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे।

Barabanki News: बाराबंकी की जनता में क्यों छाया डर का साया, आने वाली है बड़ी मुसीबत?

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान उजैर अहमद पुत्र मुस्तकीम अहमद (ट्रैक्टर चालक) और दूल्हन के फुफेरे भाई के रूप में हुई है। दोनों अफोई ग्राम पंचायत के तकिया पर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

सूचना पर सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रॉली का पहिया खुलने को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Barabanki Crime: बाराबंकी में जमीन को लेकर बड़ी हेरा-फेरी, आपसी लड़ाई में फंसा परिवार

शादी वाले घर में मातम का माहौल

गांव के लोगों का कहना है कि जिस घर में कल तक शादी की तैयारियां और खुशियां थीं, वहां अब सिर्फ मातम पसरा हुआ है। रिश्तेदार और ग्रामीण शोकग्रस्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुख का कारण बन गया। सभी लोग इस अकल्पनीय त्रासदी से सदमे में हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version