Fatehpur: फतेहपुर जिले के बिंदकी नगर के मोहल्ला लंका रोड मुगलही में शनिवार रविवार देर रात बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें सो रहे दंपती मलबे में दब गए। घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बीती रात तेज बारिश के चलते एकलाख अपने कमरे में पत्नी साजदा के साथ सो रहे थे। अचानक कच्ची कोठरी गिर गई और दोनों मलबे में दब गए। परिवार के बाकी सदस्य — दूसरी पत्नी आसमां, पुत्री मुस्कान, पुत्र साजिद, बहू ओमामा और पोता अदनान — दूसरी कोठरी में थे। कोठरी गिरने से उनका कमरा भी मलबे से बंद हो गया।
तेज बारिश के कारण पड़ोसियों को मदद की आवाज नहीं सुनाई दी। ऐसे में साजिद की पत्नी ओमामा ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे मोहल्ले में रहने वाले भाई एमडी कलीम को फोन किया। कलीम ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला जा सका। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिंदकी में भर्ती कराया गया।
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में परिवार का काफी घरेलू सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया है। मोहल्ले में घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों की सुरक्षा की मांग की है।