Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: अंबेडकर महिला पीजी कॉलेज में हस्तशिल्प मेला का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

जनपद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत हस्तशिल्प मेले का भव्य आयोजन किया गया। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में छात्राओं की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
फतेहपुर: अंबेडकर महिला पीजी कॉलेज में हस्तशिल्प मेला का आयोजन, छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

Fatehpur: जनपद स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत हस्तशिल्प मेले का भव्य आयोजन किया गया। नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मेले में छात्राओं की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्राओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं बल्कि मिशन शक्ति की भावना को मजबूत करते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित भी करते हैं।

छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर

मेले में 40 से अधिक स्टॉल लगाए गए, जिनका संचालन पूरी तरह छात्राओं ने स्वयं किया। स्टॉलों पर कला और हस्तशिल्प के विविध स्वरूप देखने को मिले  जिसमें मिट्टी के फ्लावर पॉट, हैंडमेड मोमबत्तियाँ, बंधनवार, पंखे, पेंटिंग्स, हाथ से सिले परिधान, रंगीन दुपट्टे और प्रिंटिंग तकनीक से तैयार कपड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

छात्राओं ने लगाए ये स्टाल

भोजन प्रेमियों के लिए भी मेले में काफी कुछ था। छात्राओं ने आलू चाट, गोलगप्पे, भेलपूरी, दही भल्ले, इडली, ढोकला और वेज बिरयानी जैसे स्ट्रीट फूड के स्टॉल लगाए। स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों—सलाद, फल और अंकुरित अनाज—की भी विशेष व्यवस्था थी।

फतेहपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का धरना, लेखपालों ने सरकार के सामने उठायी ये मांग

इस मेले ने छात्राओं को न केवल अपनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें मार्केटिंग, बिक्री और उपभोक्ताओं से संवाद जैसे कौशलों का व्यावहारिक ज्ञान भी मिला। कई छात्राओं ने अपने उत्पादों की अच्छी बिक्री भी की, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन शक्ति प्रभारी प्रो. शकुंतला, समिति सदस्य डॉ. चारू मिश्रा, डॉ. चंद्रभूषण, डॉ. राज कुमार, प्रो. लक्ष्मीना भारती, प्रो. प्रशांत द्विवेदी, शरद चंद्र राय, रमेश सिंह, बृजेश पाल, डॉ. अनुष्का छौंकर, आनंदनाथ सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फतेहपुर में बड़ौदा किसान मेला का आयोजन, 300 किसानों को मिला ₹20.33 करोड़ का ऋण

मेले में बड़ी संख्या में छात्राओं, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Exit mobile version