Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime News: फतेहपुर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, जानिए क्या है पूरा मामला

फतेहपुर में बीती रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur Crime News: फतेहपुर में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, जानिए क्या है पूरा मामला

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने इनके पास से अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल और नकदी समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

आरेपियों ने पुलिस पर कि फायरिंग

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। ललौली थाना पुलिस और इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम बीती रात गश्त पर थी और कोरगानिक गांव के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

UP News: बुलंदशहर में दबंग ने थार चढ़ाकर 4 लोगों को कुचला, वृद्ध महिला की मौत, 3 घायल

आत्मरक्षा में की जवाबी फायरिंग

पुलिस ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी शुभम पटेल उर्फ ​​आशीष (निवासी खदरा, थाना औंग, जिला फतेहपुर) के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसका साथी अखिलेश यादव (निवासी बिसौंसी, थाना बकेवर, जिला इटावा) मौके पर ही पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 1450 रुपये नकद बरामद किए हैं। घायल शुभम पटेल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गाजीपुर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

कार्रवाई जारी

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक शुभम पटेल पर पहले से ही 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, चोरी, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वहीं अखिलेश यादव पर पहले से ही चोरी का मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ ललौली थाने में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। जल्द ही इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।

Exit mobile version