Site icon Hindi Dynamite News

खनन माफिया के आतंक से परेशान किसान, शिकायत पर जान से मारने की मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर

जिले में खनन माफिया का आतंक इतना बढ़ चुका है कि किसानों को अब अपनी जमीनी हक की सुरक्षा के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
खनन माफिया के आतंक से परेशान किसान, शिकायत पर जान से मारने की मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर देहात: जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस हद तक बढ़ चुके हैं कि अब किसान भी इनसे परेशान होने लगे हैं। मैथा तहसील क्षेत्र में स्थित किसानों के खेतों की मिट्टी रात के अंधेरे में खनन माफिया द्वारा खोदी जा रही है। इस दौरान न तो प्रशासन और न ही पुलिस की कार्रवाई का इन माफियाओं पर कोई असर पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान अपनी शिकायत लेकर प्रशासन के पास गए, लेकिन उन्हें इसके बाद भी जान से मारने की धमकी दी गई।

अंधेरे में माफियाओं ने खोदी खेतों की मिट्टी

थाना शिवली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव के किसान राजीव सिंह और मुकेश सिंह ने एसडीएम मैथा को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 19 (रकबा 0.2770 हेक्टेयर), गाटा संख्या 17 (रकबा 0.1950 हेक्टेयर) और गाटा संख्या 15 (रकबा 0.0410 हेक्टेयर) में स्थित उनकी उपजाऊ भूमि पर खनन माफिया सोनू तिवारी और उसके गुर्गों ने रात के अंधेरे में करीब आठ फीट तक मिट्टी खोद डाली और उसे बेच दिया।

किसान ने विरोध किया तो माफिया ने दी धमकी

जब किसानों को खेत से मिट्टी खोदी जाने की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत खनन माफिया सोनू तिवारी से इस कृत्य को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन, इस पर आरोपी माफिया और उसके गुर्गे नाराज हो गए और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद माफिया ने किसानों के साथ मारपीट करने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटनाक्रम ने न केवल किसानों को डर में डाल दिया, बल्कि पूरे गांव में खनन माफियाओं के खिलाफ भय का माहौल भी बना दिया है।

प्रशासन से मदद की उम्मीद

किसान राजीव सिंह और मुकेश सिंह की शिकायत पर एसडीएम मैथा ने तुरंत कार्रवाई की और तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की बात की गई है।

Exit mobile version