Maharajganj: नगर पंचायत आनंदनगर में शुक्रवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला,जब तीन वरिष्ठ कर्मियों—वेद प्रकाश गुप्ता (वरिष्ठ लिपिक),धीरेंद्र श्रीवास्तव (टंकण लिपिक) और कन्हई प्रसाद (सफाई नायक)—के सेवानिवृत्त होने पर सामूहिक विदाई समारोह आयोजित किया गया। दुर्गा मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में नगर पंचायत परिवार ने उनके दशकों के योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता जताई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि ये कर्मचारी केवल दफ्तर का हिस्सा नहीं थे, बल्कि संस्था की आत्मा की तरह कार्य करते रहे। उन्होंने कहा,”सेवानिवृत्ति कोई विराम नहीं,बल्कि नए सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों की शुरुआत है।”
चेयरमैन विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि इन तीनों कर्मचारियों ने जिस निष्ठा, संयम और कार्यकुशलता से काम किया, वह आने वाले कर्मचारियों के लिए आदर्श बनेगा। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने उन्हें “संस्था की रीढ़” बताते हुए कहा कि इनका योगदान नगर की प्रगति में हमेशा याद किया जाएगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल समेत अन्य कर्मचारी व गणमान्यजन मौजूद रहे। मंच से विदाई के साथ सभी ने उनके स्वस्थ, सक्रिय और सामाजिक जीवन की कामना की।कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन पर मिठाई वितरण के साथ नगर पंचायत परिवार ने भावुक कर देने वाली तस्वीरों के साथ उन्हें विदाई दी।