एटा में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत एक की हालत गंभीर; पढ़ें पूरी खबर

एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र में उड़ेरी बंबा के पास तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पढ़ें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा और किसकी थी चुक।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 January 2026, 8:59 AM IST

Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना अवागढ़ क्षेत्र के उड़ेरी बंबा के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बाइकें काफी तेज रफ्तार में थीं। उड़ेरी बंबा के पास अचानक आमने-सामने आ जाने से टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही अवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को तुरंत एटा मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, हादसा इतना गंभीर था कि तीनों युवकों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। घायल युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Etah News: सोना माइनर पर नहीं बनी पुलिया, बच्चों की जान से खिलवाड़

मौत की खबर से परिजनों में कोहराम

तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में रोने-बिलखने का माहौल बन गया। परिजन अपने प्रियजनों को अचानक खो देने से सदमे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का नतीजा है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। साथ ही परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Etah Breaking: पापा अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी पिता ने उजाड़ा बेटी का सुहाग; पढ़ें सनसनीखेज मामला

जांच में जुटी पुलिस

एटा पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक सवारों ने हेलमेट पहना था या नहीं और क्या सड़क पर किसी तरह की लापरवाही या तकनीकी खामी थी। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज न करें, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 11 January 2026, 8:59 AM IST