कौशांबी: डीएम ने कार्यों में लापरवाही पर उपायुक्त वाणिज्यकर को दी चेतावनी, अफसरों को दिये ये कड़े निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। वाणिज्यकर, वन, खनन और अन्य विभागों में धीमी प्रगति पर अधिकारियों को चेतावनी दी गई। उन्होंने सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने, भू-माफियाओं पर कार्रवाई और रोज़ाना समीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 January 2026, 6:08 PM IST

Kaushambi: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की व्यापक समीक्षा की। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों में राजस्व वसूली, प्रवर्तन कार्य और सरकारी लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चित करना था। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वाणिज्यकर और वन विभाग में धीमी प्रगति पर चेतावनी

जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति न पाए जाने और प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पर उपायुक्त वाणिज्यकर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, वन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति न मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी को भी चेतावनी देने का आदेश दिया गया।

खनन विभाग और अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई

खनन विभाग की समीक्षा के दौरान जिला खनन अधिकारी को राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर चेतावनी देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई का वेतन रोकने का आदेश भी जारी किया गया।

कौशांबी में निवेश और रोजगार पर फोकस, डीएम अमित पाल ने दिए स्पष्ट निर्देश; बैंकर्स को लगाई फटकार

स्टाम्प, रजिस्ट्रेशन और अन्य विभागों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत एवं मण्डी विभागों की राजस्व वसूली की प्रगति का आकलन किया। सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।

तहसीलवार आर.सी. वसूली पर सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने तहसीलवार आर.सी. वसूली की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। सभी तहसीलदारों को चेतावनी देने के साथ प्रतिदिन राजस्व कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने और लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश भी दिया।

अधिकारियों को चेतावनी

सरकारी भूमि और भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है, तो उसे तुरंत हटवाया जाए और भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने भू-माफियाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सक्रिय रहना आवश्यक है।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शालिनी प्रभाकर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ओम प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें और अपने विभागों में कार्यों की नियमित निगरानी करें।

रामपुर, श्रावस्ती, ललितपुर, बलरामपुर, कौशांबी, चित्रकूट, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, सीतापुर, हाथरस के जिलाधिकारी बदले गए

जिलाधिकारी के निर्देश का सार

जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने सभी विभागों में कठोर प्रवर्तन, नियमित समीक्षा, समयबद्ध निस्तारण और जिम्मेदारी के प्रति सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में प्रगति न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी है, बल्कि इसका प्रभाव सीधे जिले की वित्तीय स्थिति और विकास कार्यों पर पड़ता है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 13 January 2026, 6:08 PM IST