Deoria: यूपी के देवरिया जिले में बंगरा-पड़री मार्ग पर एक दर्दनाक बाइक हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों की महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
हादसा तब हुआ जब तीनों युवक अपने घर जा रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, नवादा मोड़ के पास उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए।
हादसे का विवरण
घटना के समय बाइक पर तीन युवक सवार थे। मृतकों और घायल युवक के नाम गोलू गुप्ता उम्र 31 वर्ष ग्राम छितहीं सिंह, कमलेश खरवार उम्र 24 वर्ष ग्राम छितहीं सिंह और राकेश उम्र 25 वर्ष ग्राम छितहीं सिंह है।
देवरिया में बदमाशों के हौसले बुलंद: फिर दिया बड़ी वारदात को अंजाम, इलाके में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक घर जा रहे थे और मोबाइल फोन से परिवार के लोगों को आने की सूचना दे रहे थे। दुर्भाग्यवश हादसा मोबाइल कॉल से कुछ ही मिनट पहले हुआ। बाइक में टक्कर लगने के तुरंत बाद युवकों की हालत गंभीर थी। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां गोलू और कमलेश को मृत घोषित कर दिया गया। राकेश का इलाज जारी है।
परिवार में कोहराम
मृतकों के परिवार में हादसे की खबर पाकर कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का कहना है कि तीनों युवक शांत स्वभाव के थे और सुरक्षित घर लौट रहे थे। उनका कहना है कि यह हादसा किसी की लापरवाही या तेज रफ्तार वाहन की वजह से हुआ प्रतीत होता है। गोलू और कमलेश की मौत से गांव में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दुर्घटना वाले मार्ग पर सड़क सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।
Deoria Crime: देवरिया में हड़कंप, बाइक सवार ने मोबाइल दुकानदार को निशाना बनाया
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
खामपार थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है जिसने बाइक में ठोकर मारी स्थानीय पुलिस ने कहा, “हादसा गंभीर है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। जिन वाहनों की इस मार्ग पर आवाजाही रहती है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।” पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

