Cyber Crime in Gorakhpur: बड़े साइबर क्राइम का पर्दाफाश, पकड़ा गया ऑनलाइन गेमिंग ठगी का गिरोह

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर लोगों को ठगने वाले साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया। विशेष अभियान के तहत दो अभियुक्त गिरफ्तार हुए। उनके पास से कई सारी चीजें बरामद हुई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 6:20 PM IST

Gorakhpur: ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने वाले साइबर गैंग का गुलरिहा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर ठगों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत थाना गुलरिहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 06 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन, 04 लैपटॉप चार्जर, 04 माउस और 04 हेडफोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश प्रजापति निवासी नारायणपुर नं. 02 टोला हीरागंज तथा जाने आलम निवासी आराजी चिलबिलवा भटहट शामिल हैं। दोनों लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म फेयर प्ले के जरिए सट्टा व साइबर फ्रॉड संचालित कर बैंक खातों के माध्यम से अवैध कमाई कर रहे थे।

Gorakhpur Crime: बेलीपार पुलिस की बड़ी सफलता, जानलेवा हमले में पिता-पुत्र गिरफ़्तार

म्यूल अकाउंट के जरिए होता था करोड़ों का लेनदेन

विवेचना के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी लोगों को लालच देकर उनके नाम पर बैंक में म्यूल अकाउंट खुलवाते थे। अब तक इन्होंने 06 फर्जी म्यूल अकाउंट खुलवाए थे। इन खातों का इस्तेमाल फेयर प्ले जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आने वाले सट्टे के पैसों को जमा कराने में किया जाता था। सट्टेबाजी में लगे लोगों से पैसा इन्हीं खातों में जमा कराया जाता था, जिसके बाद आरोपी अलग-अलग माध्यमों से धन निकालकर आपस में बांट लेते थे। इस तरीके से यह गैंग लंबे समय से साइबर अपराध कर मोटी कमाई कर रहा था।

वादी की शिकायत पर हुआ खुलासा

मामला उस वक्त खुला जब वादी ने थाना गुलरिहा में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि आरोपियों ने उसका बैंक खाता झांसे में लेकर म्यूल अकाउंट के रूप में उपयोग किया और उसमें साइबर ठगी से कमाया गया धन ट्रांसफर किया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 1038/2025 धारा 319(2), 318(4), 61(2), 351(3) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में गिरा ऑनलाइन फ्रॉड सिंडिकेट

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने साइबर ठगों को धर दबोचा। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां बरामदगी के आधार पर साक्ष्य मजबूत किए जा रहे हैं।

Gorakhpur: नौका विहार रोड में नहीं थम रहे हादसे, बाइक सवार की गई जान, 1 घायल

गिरफ्तारी टीम प्र0नि0 विजय प्रताप सिंह ,उ0नि0 आयुष द्विवेदी,क0आ0 अजय कुमार तिवारी,हे0का0 प्रदीप सिंह का0 राहुल कुमार पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े अन्य लिंक और खातों की जांच की जा रही है। कई और खुलासे होने की संभावना है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 December 2025, 6:20 PM IST