उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बदायूं मेंअधिकारियों कोनिर्देश दिया कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द निपटाया जाए ताकि जनता को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके। दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

कप सिरप मामले में केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
Badaun: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बदायूं के दौरे पर पहुंचे । जहां उन्होंने प्रशासनिक मशीनरी से लेकर पार्टी संगठन तक पूरे जिले की नब्ज टटोली। विकास कार्यों की समीक्षा से लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रेसवार्ता में कप सिरप मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे नेटवर्क पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जा रही है। जांच एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं। इस पुरे मामले पर जो भी दोषी मिलेगा। वह किसी भी स्तर का हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बदायूं के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस और प्रदेश में सपा 2047 तक सत्ता में आने वाले नहीं हैं। @kpmaurya1#KeshavMrasadmaurya #Uttarpradesh pic.twitter.com/9KLxHjCELk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 10, 2025
कफ सिरप की आड़ में हो रही नशे की अवैध सप्लाई समाज के लिए गंभीर खतरा है। सरकार इसे अपराध की श्रेणी में सख्त कार्रवाई के साथ देख रही है। आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारी और कार्रवाई सामने आएगी।
36 जिलें और 118 से अधिक FIR… यूपी में कफ सिरप का काला कारोबार, पढ़ें इस कांड की पूरी कहानी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और सपा जनता का भरोसा दोबारा हासिल नहीं कर पाएंगी। देश में कांग्रेस और प्रदेश में सपा यह सोच लें कि 2047 तक सत्ता में आने वाले नहीं हैं। अखिलेश यादव ने उन्हें बिहार जीत पर लड्डू खिलाने का वादा किया था। अब तक वह लड्डू नहीं आए। विपक्ष सदन नहीं चलने दें रहा है। जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाना विपक्ष का काम रह गया है। सरकार का लक्ष्य हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। देरी पर किसी भी स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Badaun News: नशे की हालत में पी कीटनाशक दवा, अब ये हुआ अंजाम
मौलाना असद मदनी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग विरोध सिर्फ सुर्खियों के लिए करते हैं। भारत में रहकर अगर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे, तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे? मौर्य ने आरोप लगाया कि देश में रहकर विरोध करने वालों को राजनीतिक रूप से तैयार किया जा रहा है। एसआईआर जैसे मुद्दों पर विपक्ष सिर्फ हंगामा कर रहा है।