Site icon Hindi Dynamite News

बैंक से पैसे निकालते ही पीछा करती थी ननद-भाभी की जोड़ी, बच्चों संग करते थे शातिराना खेल, सहारनपुर में बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने बैंक के बाहर ग्राहकों को निशाना बनाने वाली ननद-भाभी की शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा की रहने वाली रचना और आरती नाम की महिलाएं बच्चों को साथ लेकर वारदात करती थीं ताकि शक न हो। दोनों के पास से 1 लाख रुपये की चोरी की रकम बरामद हुई है। पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बैंक से पैसे निकालते ही पीछा करती थी ननद-भाभी की जोड़ी, बच्चों संग करते थे शातिराना खेल, सहारनपुर में बड़ा खुलासा

Saharanpur: थाना सदर बाजार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बैंक ग्राहकों को निशाना बनाने वाली ननद-भाभी की शातिर जोड़ी को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं बैंक से पैसे निकालने वाले ग्राहकों की रेकी करती थी और बच्चों को साथ लेकर उनके साथ ऑटो या रिक्शा में बैठ जाती थी। रास्ते में ध्यान भटकाकर हैंडबैग से पैसे पार कर देती थीं।

हरियाणा की रहने वाली हैं आरोपी महिलाएं

गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम रचना और आरती हैं, जो हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं काफी समय से सहारनपुर और आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय थी और बैंक के बाहर घात लगाकर बैठे रहना इनका मुख्य तरीका था।

बलिया शिक्षक हत्याकांड: एक आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दूसरे ने दिया चकमा

इनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब पीड़िता रितु वर्मा ने 16 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। रितु ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकालकर ऑटो से घर जा रही थी। उसी समय रचना और आरती अपने बच्चों के साथ उसी ऑटो में बैठ गई। बच्चों की मौजूदगी से रितु को कोई शक नहीं हुआ। लेकिन रास्ते में एक सुनियोजित तरीके से उसका ध्यान भटकाकर उसके हैंडबैग से पूरे 1 लाख रुपये निकाल लिए।

पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा

शिकायत मिलने के बाद सदर बाजार पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों महिलाएं हरि मंदिर के पास देखी गई हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और दोनों को मौके से पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के पास से 50-50 हजार रुपये बरामद हुए, जो रितु वर्मा से चोरी किए गए थे।

Symbolic Photo

बच्चों का इस्तेमाल वारदात में

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चों को लेकर चलती थीं ताकि किसी को उन पर शक न हो। यह इनका शातिर तरीका था। बच्चों की मासूमियत को ढाल बनाकर ये महिलाएं अपना काम आसानी से कर लेती थीं।

ऑपरेशन सिंदूर का असर: जैश और हिजबुल ने छोड़ा POK, पख्तूनख्वा में शिफ्ट हो रहे आतंकी ठिकाने

पहले से थी रेकी की योजना

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रचना और आरती पहले बैंक के बाहर रेकी करती थीं। जैसे ही कोई ग्राहक मोटी रकम निकालता वे उसके पीछे लग जाती और मौका देखकर रिक्शा या ऑटो में सवार हो जाती थीं। फिर बातचीत के बहाने ध्यान भटकाकर बैग से नकदी निकाल लेती थीं।

कई वारदातों को दे चुकी हैं अंजाम

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे इस तरीके से पहले भी कई लोगों को निशाना बना चुकी हैं। पुलिस अब हरियाणा पुलिस से संपर्क कर रही है ताकि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी मिल सके। यह भी देखा जा रहा है कि क्या इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हैं।

भेजा गया जेल

फिलहाल दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की टीम इनकी पुरानी गतिविधियों को खंगालने में जुटी हुई है। जल्द ही अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version