Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: बरेली में पुल के नीचे संदिग्ध हालात में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

पुल के नीचे पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime News: बरेली में पुल के नीचे संदिग्ध हालात में मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप

बरेली: कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत नकटिया चौकी के पास एक पुल के नीचे पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही संजय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से संभल जिले का निवासी था। वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ नकटिया क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी में रह रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे शव को देख कर हैरान हो गए और इसकी की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी आशुतोष शिवम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ड्यूटी बाद घर नहीं लौटा

बताया गया कि सिपाही संजय शनिवार की शाम तक ड्यूटी पर मौजूद था, लेकिन रात में वह अपने घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके कुछ ही घंटों बाद उसके शव की सूचना मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही ऐसी घचना की सूचना मिलने पर उसके विभाग के लोग भी हैरान हो गये।

आपराधिक साजिश के पीछे की सच्चाई

पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे संदिग्ध मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि संजय की मौत आत्महत्या थी, हादसा था या फिर कोई आपराधिक साजिश इसके पीछे है। इस सच्चाई का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन

सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संजय के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले वह किन लोगों के संपर्क में था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली जाएगी और सच्चाई सामने आ जाएगी।

Exit mobile version