Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: सम्भल में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

बहजोई विकासखंड में तैनात आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मालती यादव को टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
Crime News: सम्भल में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप

सम्भल: सम्भल जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। बहजोई विकासखंड में तैनात आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मालती यादव को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है और विभागीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मालती यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति से आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित कार्यों को निपटाने के लिए 7 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने इस बारे में एंटी करप्शन विभाग को शिकायत दी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया और मालती यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

मालती यादव के पास से रिश्वत की रकम बरामद

गिरफ्तारी के वक्त मालती यादव के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई है, जो कि मामले को और भी मजबूत बनाता है। सूत्रों के अनुसार, मालती यादव पहले भी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में संदेह के घेरे में रही हैं, लेकिन पूर्व में उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस बार एंटी करप्शन टीम की सटीक रणनीति और तत्परता के चलते उन्हें गिरफ्तार किया जा सका।

घोटाले में विभाग के अन्य लोग भी शामिल

फिलहाल आरोपी सुपरवाइजर से गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इस घोटाले में विभाग के अन्य लोग भी शामिल हैं। अगर जांच में और लोगों की भूमिका सामने आती है, तो आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

कर्मचारियों में मची खलबली

इस घटना के बाद आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई को जिले में एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल आरोपी सुपरवाइजर से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उनके साथ कोई अन्य लोग भी इस घोटाले में शामिल है या नहीं।

Exit mobile version