Site icon Hindi Dynamite News

Crime: बलरामपुर दो पक्षों में जमकर बवाल, लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल

बलरामपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह दो पक्षों के विवाद में जमकर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Crime: बलरामपुर दो पक्षों में जमकर बवाल, लाठी-डंडों से किया हमला, कई घायल

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के जहांदरिया गांव में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जहांदरिया गांव में  दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जमकर मारपीट में कई घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला

पहले पक्ष के मोहम्मद अकरम का आरोप है कि शाम करीब पांच बजे गांव के ही जमाल, आजम, फारूक, अनवर, बब्बू, आमिर, ओसामा, सादिक, अब्दुर्रहमान उर्फ ​​मुन्नू और अख्तर हुसैन दो गाड़ियों (ऑल्टो और अर्टिगा) से उसके घर पहुंचे।आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक हमला कर दिया। अकरम और उसके परिवार को लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटा। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए अकरम के भाई अबुल काश, मोहम्मद आलम, मुस्लिम, महफूज, लुकमान और मशरूफ को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। इस मारपीट में लुकमान और आलम को गंभीर चोटें आई हैं। अकरम का कहना है कि हमलावर उसका मोबाइल और महफूज की घड़ी भी छीन ले गए।

गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक,  दूसरे पक्ष ने भी गौरा चौराहा थाने में लिखित तहरीर देकर अपना पक्ष रखा है। इनका कहना है कि गांव की मस्जिद के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी अकरम, मुस्लिम, मकसूद, महफूज, अबुलैस, अबुल कैश और कलीमुन्निशा वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस पक्ष के मुताबिक इस हमले में जमाल अहमद, अनवर खान, फारूख अनवर, आमिर और ओसामा को गंभीर चोटें आई हैं।

घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज 

अनवर के सिर पर गहरा जख्म है और आमिर के सिर में गंभीर चोट है। हादसे की वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल से सामने आई है। कई ग्रामीणों ने भी घटना को देखा, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। फिलहाल घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली है।

Weather News: छत्तीसगढ़ में आंधी-तुफान और बिजली गिरने की संभावना, जानें मौसम का पूरा हाल

 

 

Exit mobile version